सरसों तेल लूटने बर्तन लेकर दौड़े लोग

2019-04-11 447

धनबाद. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर जोड़ा पीपल के पास बुधवार की शाम एक ट्रक ने सरसों तेल से भरे टैंकर में धक्का मार दिया। इससे टैंकर के चार में से दो चैंबर फट गए और सरसों तेल सड़क पर बहने लगा। आसपास रहनेवालों को पता चला, तो वे बाल्टी, डब्बे, केन, बर्तन लेकर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े। लूट मच गई।