बीकानेर में कचरे के ढेर के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

2019-04-10 33

बीकानेर में बुधवार को रोशनी घर चौराहा क्षेत्र में लगे कचरे के ढेर का विरोध करते हुए लोगों ने मेन सड़क पर टायर जलाकर जाम लगाया और निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कचरा हटाने की मांग रखी.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि यहां से कचरा उठाने की जगह निगम के कर्मचारी कचरा डालने का काम कर रहे हैं. ऐसे में यहां कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है, जिससे गंदगी के साथ-साथ अनेक तरह की बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है. लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर निगम आयुक्त से मौखिक रूप से बता चुके हैं लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा है. उन्होंने कहा की पूरे शहर का कचरा डालने के लिए नगर निगम ने एक स्थान तय कर रखा है, उसके बावजूद कई गाडिय़ां यहां कचरा डालकर चली जाती हैं.

Videos similaires