दुनिया की पहली रोल होने वाली टीवी

2019-04-10 981

गैजेट डेस्क. एक और जहां अन्य कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बड़े साइज की सस्ती एलईडी टीवी को बाजार में पेश कर रही है। वहीं, दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एलजी ने पेरिस में चल रहे मिलान डिजाइन वीक 2019 में एक ऐसा टीवी पेश किया, जो अपने फीचर्स को लेकर काफी सुर्खियों में है। एलजी ने डिजाइन फर्म फोस्टर+ के साथ मिलकर बनाई सिग्नेचर OLED टीवी R को पेश किया है, जो दुनिया की पहली रोल होने टीवी है।

 

Videos similaires