70 सालों से बदहाल है अमेठी का ये गांव, ग्रामीण बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

2019-04-10 349

villagers of amethi will boycott lok sabha elections 2019 over development issue

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से परिवारिक रिश्तों की बात करते हैं वहीं अमेठी को अपनी कर्मभूमि बना रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी को विकास की धारा से जोड़ने का दावा, लेकिन दोनों ही कद्दावर नेताओं की पोल खोल तिलोई तहसील के सिंहपुर ब्लाक के कन्हौना गांव के ग्रामीणों ने खोली है। 70 साल आजादी के बीत गए और इन्हें एक पक्की सड़क तक नसीब हुई। विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक ने वादा भी किया था कि उन्हें जल्द सड़क की सौगात दी जाएगी, लेकिन ये चुनावी वादा ही बनकर रह गया। ऐसे में ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है रोड नहीं तो वोट नहीं।

Videos similaires