loksabha elections 2019 know about vvpat machine
VIDEO: जो बटन दबाया क्या उसी को मिला वोट?, जानिए कैसे काम करती है VVPAT
कानपुर। ईवीएम पर उंगली उठाने वाले अगर मतदान केंद्र पर वीवीपैट को लेकर कोई अफवाह उड़ाने की सोच रहे हैं तो यह खबर उनके लिए एक चेतावनी है। 11 अप्रैल से देश अपनी नई सरकार चुनने के लिए चरणबद्ध तरीके से मतदान करेगा। अगर किसी मतदाता ने वीवीपैट में गड़बड़ी साबित कर दी तो वहां दोबारा होगा और कोई गड़बड़ी की तो जेल की हवा खानी पड़ेगी।