उज्जैन के बसंत विहार में रात को कुछ बदमाशों ने घर पर पत्थर फेंके और बाहर खड़ी इनोवा कार के शीशे फोड़ दिए. हाथों में रॉड, तलवार और पत्थर लिए इन बदमाशों ने बिल्डर लाला खत्री के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया और रास्ते से गुजरने वाले बाइक सावरों के भी परेशान किया. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि बिल्डर के बेटे मेहूल ने उनके कुछ सदस्यों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था. इसी के चलते बदला लेने के लिए बदमाशों ने बिल्डर के घर के बाहर उत्पात मचाया.