Why Tej Pratap Yadav tells Tejashwi Yadav to Change Sheohar Candidate ? RJD chief Lalu Prasad's elder son Tej Pratap Yadav on Tuesday expressed displeasure over his younger brother Tejashwi Yadav's decision to field a candidate of his choice from the Sheohar Lok Sabha seat.He also warned that if Tejashwi will not consider his demand then two of his supporters will contest against the Rashtriya Janata Dal as Independent Candidate
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी से क्यों की शिवहर प्रत्याशी बदलने की मांग ? राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में अभी कलह खत्म नहीं हुई है. यादव में चल रही अंतर्कलह ने एक नया मोड ले लिया है. पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने शिवहर लोकसभा सीट से फैसल अली को उम्मीदवार बनाया हैं, तेजप्रताप ने अपने छोटे भाईतेजस्वी से वहां से उम्मीदवार बदलने की मांग की है. मंगलवार को तेजप्रताप मीडिया के सामने आये और कहा कि उनका काम पार्टी को जोड़ने का हैं. उन्होंने शिवहर के प्रत्याशी फैसल अली के भाजपा नेताओं खासकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से करीबी होने का आरोप लगाया. तेज प्रताप ने मीडिया वालों को कुछ फोटो भी दिखाए, जिसमें वह मुख्तार अब्बास नकवी के साथ होली खेलते हुए दिख रहे हैं.
#TejPratapYadav #TejashwiYadav #RJD #LaluPrasadYadav #SheoharSeat #FasalAli #LokSabhaElection