चाय बेचने वाले पति दो दिन से थे लापता, दुकान में गई बीवी तो रह गई सन्न

2019-04-09 962

wife found his husband tea seller found hanged inside his shop

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार चाय का शव उसी की दुकान में फंदे से लटका मिला। पत्नी ने बताया कि शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन वह गांव चली गई। रात को मोबाइल पर पति से बात हुई उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। रविवार की देर रात तक फोन पर संपर्क नहीं हुआ तो पत्नी को चिंता हुई।

Videos similaires