हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का कल्लर प्राईमरी स्कूल निजी स्कूलों को भी मात दे रहा है. नन्हें-मुन्ने छात्रों को अध्यापक और स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करवाई जा रही है. बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र नैना देवी में कल्लर पंचायत में एक प्राइमरी स्कूल में एक नयापन दिख रहा है. बच्चों के अभिभावकों ने कभी नहीं सोचा था कि उनके बच्चों को सरकारी स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध होगी, मगर इस सपने को कल्लर स्कूल के मुख्य अध्यापक रणजीत सिंह और स्कूल प्रबंधन समिति में आपस से सामंजस्य स्थापित कर पूर्ण कर लिया. गौरतलब है कि इस प्राइमरी स्कूल में अध्यापक और एसएससी द्वारा बच्चों के लिए कंप्यूटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें लोगों का भारी सहयोग रहा है.