कक्कड़ की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची आयकर विभाग की टीम

2019-04-08 895

इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ सहित उनके करीबियों के 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर की कार्यवाई साेमवार काे भी जारी है। सोमवार को कक्कड़ की पत्नी को लेकर आयकर विभाग की टीम सत्यसाईं चौराहा स्थित आईडीबीआई बैंक पहुंची। वहीं एक अन्य टीम कक्कड़ के बेटे को लेकर बीसीएम हाइट्स स्थित थर्डआई के ऑफिस में जांच करने पहुंची।

Videos similaires