125 किमी की रफ्तार से आया तूफान

2019-04-08 6,262

चूरू. राजस्थान में शेखावाटी के कई इलाकों में रविवार शाम अचानक उठे धूल के बवंडर ने लोगों के होश उड़ा दिए। यहां 110 से 125 किमी की रफ्तार से रेतीला तूफान आया। काले-पीले तूफान से चूरू सिटी में दिन में ही अंधेरा हो गया, जो करीब 5 मिनट तक रहा। शाम 4:42 बजे उठा बवंडर करीब 37 मिनट बाद 5:19 शांत हुआ। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Videos similaires