दरअसल, औरंगाबाद के कुटुम्बा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए रामविलास पासवान ने ये बातें कही. इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवार और वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह के लिए वोट देने की अपील भी की. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अब हर घर में बिजली पहुंच गई है. वहीं, अगले 6 महीने के भीतर खेतों तक बिजली पहुंचाई जाएगी. इसके लिए उनकी सरकार लक्ष्य बना लिया है, जिसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.