क्रिकेट टीम कैप्टन रणवीर फिर बने रैपर

2019-04-07 460

बाॅलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह इन दिनों धर्मशाला में कपिल देव से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे फिल्म 83 में कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। टीम के प्रैक्टिस सेशन से लौटते हुए रणवीर सिंह एक बार फिर से रैपर में बदल गए। गली बॉय इफैक्ट के साथ रणवीर ने टीम बस में अपना टाइम आएगा गाकर रैप किया। टीम के बाकी मेम्बर रणवीर का साथ देते नजर आए। रणवीर ने इस नई टीम इंडिया की मस्ती इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है, जिसमें सभी अलताफ राजा के सॉन्ग तुम तो ठहरे परदेसी गा रहे हैं। 

Videos similaires