मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित हुआ फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट- Fancy cricket tournaments organized for voter awareness in lohardaga

2019-04-07 726

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर झारखंड के लोहरदगा में फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. लोहरदगा जिला मुख्यालय मैदान में आयोजित फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट में मीडियाकर्मियों और जिला प्रशासन के बीच मैच खेला गया. खेला का शुभारंभ डीसी आकांक्षा रंजन ने बैंटिंग करके और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बॉलिंग करके किया. टॉस जीतने के बाद मीडिया कर्मियों ने पहले बैंटिंग करते हुए 27 रन बनाए, जिसे तीन ओवर में जिला प्रशासन ने एक विकेट खोकर अपनी जीत हासिल की. वहीं डीसी और एसपी ने इस मौके पर जिलेवासियों से 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की. फैंसी मैच बारिश की वजह से दस की जगह पांच-पांच ओवर ही खेले गए. वहीं डीएफओ विकास कुमार उज्जवल मैन ऑफ द मैच रहे.

Videos similaires