कोटा में आज बजरंग नगर स्थित राजस्थान राज्य बीज निगम के गोदाम में मगरमच्छ के आने से हडकंप मच गया. गोदाम में सुबह-सुबह मगरमच्छ आने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए करीब एक से डेढ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और चंबल नदी में छोड़ा. बता दें कि पकडा गया यह मगरमच्छ करीब 7 फीट लंबा है, जिसने पकड़े जाने के दौरान वन विभाग की टीम पर कई बार हमला करने का प्रयास किया. मगरमच्छ गोदाम के पास से गुजर रहे बजरंगनगर नाले से आना बताया जा रहा है. वहीं मगरमच्छ के पकडने जाने पर गोदाम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.