सारण लोकसभा सीट पर लालू परिवार का कब्जा है. सारण की लोकसभा सीट पर सालों से लालू और लालू के परिवार ही उम्मीदवार बनते आ रहे हैं. ऐसे में सारण सीट लालू परिवार की खानदानी सीट बनकर रह गई है. पहले लालू प्रसाद यहां से जीतते थे, जब जेल गए तो उनकी पत्नी राबड़ी देवी सारण से उम्मीदवार बनी. अब जब राबड़ी चुनाव नहीं लड़ रही है तो इस बार लालू के समधी चंद्रिका राय चुनावी मैदान में हैं.