कपिल देव ने रणवीर को दिए टिप्स

2019-04-06 345

बॉलीवुड डेस्क. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 की टीम धर्मशाला के कांगड़ा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनिंग ले रही है। फिल्म के सभी एक्टर्स को एक क्रिकेटर की तरह ट्रेन किया जा रहा है। रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। कैंप में आए कोच और खुद कपिल देव रणवीर को उनके किरदार में ढालने के लिए बॉलिंग एक्शन और पर्सनैलिटी से जुड़े जरूरी टिप्स दे रहे हैं। इस ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरे सामने आई जिनमें रणवीर सिंह और कपिल देव एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर देख कर लग रहा है कि कपिल खेल और खुद उनकी तरह खेलने की बारीकियां रणवीर को समझा रहे हैं।