रमन सिंह ने कहा- CM भूपेश को सवाल पूछने का हक नहीं, उन्हें जवाब देना है

2019-04-06 10,210

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. साथ ही सियासी दलों का एक-दूसरे के नेताओं पर बयानबाजी भी अपने चरम पर है. इसी क्रम में बालोद प्रवास से पहले धमतरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर जवाबी हमला किया है. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश को सवाल पूछने का हक ही नहीं है. पहले तो उनको जवाब देना है कि 100 दिन में सरकार कर्ज में क्यों डूब गई, क्यों विकास रुक गया, क्यो पेंशन नहीं दिया जा रहा है. वहीं सीएम भूपेश बघेल द्वारा पीएम मोदी पर हमले का जवाब भी रमन सिंह ने राहुल गांधी पर हमला कर दिया. लोकसभा के परिणामों और नए चेहरों पर रमन सिंह ने कहा कि इस बार ये नए चेहरे ही 11 सीट लेकर लोकसभा में जाएंगे. बता दें कि रमन सिंह अपने बालोद प्रवास के पहले धमतरी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बातें कही.

Videos similaires