छत्तीसगढ़ में बीती रात से जगदलपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश और अंधड़ के बीच शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. हालांकि शुक्रवार को तेज आंधी-तूफान के बीच शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला कुछ घंटों के बाद थम गया, लेकिन शनिवार दोपहर के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली. करीब दो बजे के आसपास जगदलपुर में तेज आंधी-तूफान के बीच करीब पौन घंटे तक जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल है. वहीं रूक रूक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. अचानक मौसम के बदले मिजाज से गर्मी का पारा नीचे लुढ़क गया है. भले ही जगदलपुर में बेमौसम बारिश हो रही है, लेकिन मौसम काफी खुशगवार बना हुआ है.