श्रीनगर गढ़वाल के बाद अगली जनसभा के लिए अल्मोड़ा रवाना हुए राहुल गांधी

2019-04-06 76

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा में हाथ हिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस दौरान राहुल की जनसभा में राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे. गढ़वाल संसदीय लोकसभा सीट की 14 विधानसभाओं से कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. राहुल की जनसभा में गढ़वाल के सभी पूर्व विधायक भी मौजूद हैं. जीआईटीआई मैदान में बीजेपी पर तीखे हमले करेंगे राहु़ल, जनसभा स्थल पर एसपीजी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं. बता दें कि राहुल पहले भी जीआईटीआई मैदान में जनसभा कर चुके हैं.

Videos similaires