भीलवाड़ा में महर्षि गौतम जयंती पर निकाली शोभायात्रा- Shobha Yatra concludes on Maharishi Gautam Jayanti in Bhilwara

2019-04-06 2

राजस्थान के भीलवाड़ा के आजाद चौक से राजस्‍थान ब्राह्मण महासभा ने महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि और स्‍वच्‍छ भीलवाड़ा के साथ ही कई तरह की झांकियां भी सजायी गयीं. इस दौरान विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी और भाजपा प्रत्‍याशी सुभाष चन्‍द्र बहेडिया ने भी महर्षि गौतम के चित्र पर पुष्‍प अर्पित किए, शोभायात्रा आजाद चौक से शुरू हुई जो मशीनरी मार्केट, रेल्‍वे स्‍टेशन, गोल प्‍याऊ चौराहे होते हुए सूचना कैन्‍द्र चौराहे पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा का कई जगहों पर पुष्‍पवर्षा करके स्‍वागत किया गया. वहीं नव वर्ष के अवसर पर भारत विकास विकास परिषद ने रैली निकाली.

Videos similaires