उत्तराखंड में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में मां भगवती के मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दूर दूर से श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन करने के लिए हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. श्रद्धा के साथ मंदिरों में पहुंच रहे लोगों ने कहा कि नवरात्रि के समय जहां मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. वहीं चैत्र नवरात्रि के दौरान मां की पूजा के साथ-साथ अपने-अपने कुल देवी-देवताओं की भी पूजा अर्चना की जाती है, जिससे ये नवरात्रि विशेष हो जाता है.