कनिष्क कटारिया ने टॉप किया, 5वीं रैंक पर सृष्टि देशमुख

2019-04-06 576

नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने शुक्रवार शाम परीक्षा परिणाम घोषित किए। इसमें राजस्थान के कनिष्क कटारिया ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की जबकि लड़कियों में मध्यप्रदेश की सृष्टि जयंत देशमुख ने बाजी मारी। हालांकि उनकी ऑल इंडिया रैंक पांचवीं हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं। 



 



सफल उम्मीदवारों ने सफलता का श्रेय अपनों को दिया



टॉपर कटारिया ने कहा, ''यह बहुत हैरान कर देने वाला पल है। मैं पहली रैंक के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैं अपने अभिभावक, बहन और मेरी गर्लफ्रेंड का हमेशा मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। लोग मुझसे बेहतर प्रशासक होने की उम्मीद करेंगे। मेरी कोशिश भी यही है।'' पांचवीं रैंक पाने वाली सृष्टि ने कहा, ''यह मेरा बचपन का सपना था। इस सफलता का श्रेय मेरे अभिभावक, शिक्षकों और दोस्तों को जाता है। उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है।''