चुनावी सीजन में खादी की बढ़ी डिमांड, अपॉन्ट किए गए टेलर

2019-04-06 308

चुनावी सीजन में खादी के कपड़ों की डिमांड बढ़ने लगी है. नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी खादी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. देहरादून के खादी स्टोर में टेलर तक अपॉन्ट (नियुक्त) कर दिए गए हैं, ताकि लोग अपनी पसंद के कुर्ते सिलवा सके. दरअसल, चुनावी खुमारी का असर इस कदर हो गया है कि अब इन रैलियों में पहुंचने वाले लोग भी खादी के ही कुर्तों, जैकट और टोपियों में नजर आ रहे हैं. खादी स्टोर में अब फैशनेबल कुर्तों और जैकेट की काफी वैरायटी लाई गई है. कुछ खादी स्टोर्स में तो खासतौर पर टेलर बैठाए गए हैं, ताकि लोग अपनी पंसद के कुर्ते सिलवा सक. लोगों का मानना है कि स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने के लिए ही वो खादी के कपडे़ पहनते हैं और चुनाव के समय में खादी ही फैशन में होता है. वहीं कुछ इसे नमो एप का भी असर मान रहे है.

Videos similaires