फर्रुखाबाद: बोरवेल में ही दफन हो गई सीमा, निकाल पाने में सेना रही नाकाम

2019-04-06 2

5 year girl seema falls inside borewell still fighting for life

फर्रुखाबाद। 65 घंटे बीत जाने के बाद भी पांच साल की मासूम सीमा को बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका है। मासूम सीमा को बचाने के लिए पिछले तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। बता दें कि बोरवेल के पास जगह कम होने व लगातार मिट्टी धसकने से बोरवेल बंद हो गया। इसी बीच बलुई मिट्टी का टीला गिरने से गड्ढे की गहराई कम होकर 22 फुट रह गई। देर शाम ऑक्सीजन का पाइप प्रेशर से टूट गया। इससे बालिका के 40 फुट या इससे अधिक गहराई पहुंचने की आशंका है। बता दें कि पांच साल की सीमा को बोरवेल में फंसा छोड़ दिया गया है।

Videos similaires