राजसमंद के रेलमगरा पंचायत समिति मे शुक्रवार को विकास अधिकारी और प्रधान आपस मे ही भिड गये जिससे लोगों के लिये जोरदार तमाशा बन गया. इस संबध मे विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया जबकि प्रधान प्रभुलाल भील ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मनमानी करने और नियम विरुद्ध नियुक्तियां दने के आरोप लगाये है. उच्च प्राथमिक सीधी भर्ती-2018 मे बीडीओ ने कोई बैठक नही बुलवायी और नियम विरुद्ध सीधे ही मनमाने तरीके से नियुक्तियां देदी.