ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बाइक सवार युवकों ने शुक्रवार को जोरदार हंगामा किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला रावतभाटा रोड नयागांव इलाके का बताया जा रहा है. बाइक सवार बदमाशों ने आरोप लगाया कि हेलमेट पहनने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. बाइक सवार युवकों ने चोट के निशान दिखाए और पुलिसकर्मियों के सामने हंगामा किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया. वीडियो में इस दौरान दोनो पक्षों की और से जोरदार कहासुनी होती नजर आ रही है.