arthi baba to contest against akhilesh yadav and nirahua
अखिलेश-निरहुआ के खिलाफ मैदान में उतरे 'अर्थी बाबा', श्मशान में बनाया कार्यालय
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सभासद से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ने वाले अर्थी बाबा ने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव और निरहुआ के खिलाफ ताल ठोंंक दी है। जी हां, अर्थी बाबा ने लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से लड़ने का ऐलान किया है।