man arrested for obscene act with woman in district hospital bareilly
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अस्पताल से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है।
दरअसल, ओपीडी में अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने एक एनजीओ कर्मचारी को एक महिला के साथ रंगरेलियां बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल के सीएमएस जिला अस्पताल के अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। अचानक उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे के साथ अटैच हुई टीवी पर पर गई। जब उन्हें पूरा मामला समझ आया तो उन्होंने अपने एक अस्पताल के डॉक्टर को टीवी पर नजर बनाने को बैठा दिया। जब दूसरे डॉक्टर ने भी मामले की पुष्टि की तो वह अपने स्टाफ के साथ अस्पताल के ओपीडी में पहुंचे और दोनों को केबिन से बाहर निकाला।