नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मोदी की सेना' वाले बयान पर टिप्पणी की। वीके सिंह ने कहा, ''जो मुझे बोलना था बोल चुका, अब उसको और तोड़ो मरोड़ो मत। योगीजी ने जो कहा है, आप लोगों ने उसको भी तोड़ा मरोड़ा है। बात चुनाव आयोग की है, वह तो 100 चीजों के लिए नोटिस भेजता है।'' दरअसल, योगी के मोदी की सेना वाले बयान पर नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है। यह नोटिस चुनाव आयोग के उस दिशा-निर्देश के तहत जारी किया गया है, जिसमें चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को कहा था कि चुनाव प्रचार में जवानों की तस्वीर या सेना का सन्दर्भ देने से बचें।