VIDEO: चुनाव में जोर शोर पर छापेमारी अभियान, स्कूल वैन से बरामद शराब

2019-04-05 7,370

बिहार के किशनगंज में एक स्कूल वैन से भारी मात्रा में शराब ज़ब्त की गई. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने फारिंग गोला चैक पोस्ट से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. चुनावों के चलते चैंकिंग और छापेमारी अभियान ज़ोरों शोरों से चल रहा है. इसके बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आते और नई नई तरकीबों से शराब की तस्करी करने के जुगाड़ में लगे रहते हैं. शराब बरामद करने का वीडियो सामने आ रहा है.