डॉक्टर से काम सीखकर चलाने लगा क्लीनिक, फिर पुलिस की मुखबिरी करते-करते बन गया हथियार तस्कर

2019-04-05 258

police caught arms smuggler who worked in clinic before

डॉक्टर से काम सीखकर चलाने लगा क्लीनिक, फिर पुलिस की मुखबिरी करते-करते बन गया हथियार तस्कर

शामली। शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शामली पुलिस ने एक नाजायज असलाह तैयार करने वाले रैकेट और अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक असलाह तस्करी करने वाले युवक को भी हिरासत में लिया है और अवैध तमंचा फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

Videos similaires