बीकानेर के करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में बनी मूंगफली को प्रोसेस करने वाली फैक्ट्री में गुरुवार को अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया. आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में रोड नंबर एक के सामने बनी एन के इंडस्ट्रीज में गुरुवार को दोपहर अचानक मूंगफली का दाना निकलने वाली मशीन में आग लग गई जिसके बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कम्प मच गया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री मालिक भंवरलाल ने बताया कि फैक्ट्री में मूंगफली का दाना निकलने के साथ ही तेल निकलने का भी काम किया जाता है. आग से बड़ी मात्रा में मूंगफली का दाना खराब हो गया है.