माकपा के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का घेराव

2019-04-04 173

बीकानेर जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों और एक महिला अधिवक्ता से पुलिसकर्मियों के किए गए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का घेराव किया और पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जंक्शन में दिनदहाड़े हुए रवि मेघवाल हत्याकाण्ड और जसाना गांव में दिनदहाड़े हुए पवन व्यास हत्याकाण्ड का खुलासा नहीं होने पर आक्रोश जताया और आरोप लगाए कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिससे जिलेभर में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं. बुधवार को एक महिला अधिवक्ता से जंक्शन पर पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर किए गए दुर्व्यवहार को लेकर भी माकपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

Videos similaires