बकाया भुगतान न मिलने से पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने किया काम बंद

2019-04-04 464

बकाया भुगतान नहीं मिलने से खफा लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है और अब 10 अप्रैल को प्रदेश भर से ठेकेदार जयपुर कूच करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हे भी अपनी व्यथा बताई जाएगी. ये फैसला गुरुवार को जयपुर में पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में विभिन्न ठेकेदार संगठनों की बैठक के बाद लिया गया. ठेकेदारों का कहना हैं कि बकाया भुगतान को लेकर पिछले दिनो ट्रेजरी में बिल गए ट्रेजरी ने उनके बिलों का भुगतान नहीं दिया. जिसके चलते वे अपने लेबर को भी भुगतान नहीं कर पाए. ऐसे में लेबर काम छोड़कर जा चुके हैं. उसकी वजह से विभिन्न विभागों में कूलिंग प्लाँट का संचालन ठेकेदारों ने बंद कर दिया है. सिविल वर्क समेत अन्य कार्य भी ठप हो गए हैं. ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने हाँस्पिटल में किए जाने वाले कामों को फिलहाल बंद नहीं किया है.

Videos similaires