अगस्ता डील में इंडिया न्यूज़ के पास कुछ अहम दस्तावेज़ हाथ लगे हैं. इनमें इस पूरी डील का काला सच सामने आया है. बिचौलिये मिशेल से पूछताछ में जांच एजेंसियों को उसने जो जानकारी दी है. उसके दस्तावेज़ इंडिया न्यूज़ को मिले हैं. जिनमें कई जानकारियां ऐसी हैं.. जो इस डील पूरा पर्दाफ़ाश कर देंगी. ये ऐसे खबर है जो हिंदुस्तान के चुनाव पर सीधा असर डाल सकती है. इंडिया न्यूज़ को जो दस्तावेज़ हासिल हुए हैं, उसके मुताबिक इस डील के पीछे यूपीए सरकार के कई मंत्रियों के नांम सामने आ रहे हैं. जिन पर सीधे सवाल उठ रहे हैं. 2-दस्तावेज़ों के मुताबिक तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने इस डील का विरोध किया था, लेकिन उनको डील पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया.