पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व बीजेपी विधायक नवजोत कौर ने चंडीगढ़ से कांग्रेस की लोकसभा टिकट न मिलने पर स्पष्टीकरण दिया. कौर ने कहा, 'पार्टी आलाकमान के इस फैसले से मुझे कोई भी निराशा नहीं है. चंडीगढ़ से मैंने दावेदारी जरूर पेश की थी लेकिन मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं. पवन बंसल चंडीगढ़ के पुराने नेता हैं, कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने चंडीगढ़ में ग्राउंड लेवल पर काफी मेहनत की है. ऐसे में पार्टी ने सोच-समझकर ही उनको टिकट दिया है. हम पवन बंसल जी के साथ हैं. '