Rahul Gandhi के किए गए वादे आखिर कैसे पूरे कर पाएगी Congress Party ? | वनइंड़िया हिंदी

2019-04-04 344

Lok Sabha Election 2019 : How can Congress Party fulfill the promises made by Rahul Gandhi? The Congress has released its manifesto for the 2019 elections, and in it, many big promises have been made from the minimum income scheme for the voters to the different farmer's budget. Congress has said that when it comes to power, it will fill empty government jobs, provide the right to health, simplify GST and increase the expenditure on education. But the economy will have to pay a heavy price to fulfill all these commitments.

राहुल गांधी के किए गए वादे आखिर कैसे पूरे कर पाएगी कांग्रेस पार्टी ? कांग्रेस ने 2019 के चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है और इसमें वोटर्स के लिए न्यूनतम आय योजना से लेकर अलग किसान बजट तक के कई बड़े वायदे किए गए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वह सत्ता में आते ही खाली सरकारी नौकरियों को भरेगी, सबको स्वास्थ्य का हक मुहैया करेगी, जीएसटी को सरल बनाएगी और शिक्षा पर खर्च बढ़ाएगी. लेकिन इन सभी वायदों को पूरा करने की अर्थव्यवस्था को भारी कीमत चुकानी होगी. हर साल कुल मिलाकर कम से कम सालाना 10 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा.

#RahulGandhi #CongressManifesto #LokSabhaElection

Free Traffic Exchange

Videos similaires