सोने का तरीका और हार्ट बीट पर नजर रखने वाला पायजामा

2019-04-04 39

साइंस डेस्क. मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सेल्फ-पावर्ड सेंसर से लैस स्मार्ट पायजामा बनाया है, जो बेहतर नींद के लिए यूजर्स के दिल की धड़कन, सांस लेने की दर और सोने का तरीका ट्रैक करता है। इसमें ब्लूटूथ के ज़रिए रिसीवर तक डेटा ट्रांसमिट होता है। शोधकर्ता के मुताबिक, 14000 रुपए की कीमत वाले पायजामा अगले 2 साल में बाजार में आ सकते हैं।

Videos similaires