नई दिल्ली. रालोद प्रमुख अजीत सिंह ने बागपत में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र् मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ये भैया होशियार और शातिर आदमी है। अगर ये श्रीलंका चला जाता और लौटकर कहता कि रावण को मैंने मारा। क्योंकि देश में और किसी ने कुछ तो किया ही नहीं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ये झूठ नहीं बोलता, बस इसने कभी सच नहीं बोला है। बच्चों को कहते हैं सच बाेला कर, लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया। महिलाओं का पक्षधर है...तीन तलाक, तीन तलाक...अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।’’