VIDEO: मिलिए इस खास वोटर से, वोट दिलाने बूथ तक खुद ले जाएगा जिला प्रशासन

2019-04-03 149

असम के चराइदेव में 104 साल की लक्षी पाल 11 अप्रैल को वोट डालकर देश की सबसे पुरानी महिला वोटर बन जाएंगी. लक्षी पाल महमरा विधानसभा क्षेत्र से वोट देंगी. हाल ही में जिला प्रशासनने भी लक्षी से मुलाकात की. जिला प्रशासन ने लक्षी को वोटिंग सेंटर ले जाने की सुविधा देने की भी बात कही. लक्षी के बेटे का कहना है कि वे पहले इस बात को लेकर परेशान थे कि अपनी मां को सेंटर तक कैसे ले जाएं लेकिन जिला प्रशासन ने ये समस्या हल कर दी. वो बताते हैं कि उनकी मां हर चुनाव में वोट डालती आईं हैं.

Videos similaires