people in baghpat demands security ahead of lok sabha elections 2019 voting
बागपत। लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान से पहले बागपत जिले के कई गांवों में आरएलडी के कार्यकर्ताओं की दबंगई के मामले सामने आने लगे हैं। आरोप है कि आरएलडी के कार्यकर्ता दलित वोटरों को धमकियां देकर बीजेपी को वोट नहीं करने का दबाव बना रहे हैं। दहशत में आए वोटरों ने सुरक्षा की मांग की है। सांसद सत्यपाल सिंह ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। फिलहाल, पुलिस के अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षा देने की बात कह रहे हैं। बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जोनमाना गांव में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह को वोट करने पर दबंगों ने लोगों के साथ मारपीट की थी।