राजस्थान के उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा किया है कि राज्य में आगामी लोकसभा में बीजेपी सरकार बनाएगी. गुलाबचंद कटारिया इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. साथ ही कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने किसानों के दो लाख तक रुपए तक के कर्ज माफ करने के नाम पर गुमराह किया है. गुलाबचंद कटारिया ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी और जनता कांग्रेस के इस बहकावे में नहीं आएगी.