ताजमहल के गेट पर हुई अजान, 'मुगलों' के वारिस प्रिंस तुसी हुए खफा

2019-04-03 18

akbar descendants prince yakub tucy angry at Ajan reading in Taj Mahal

आगरा। मुगल बादशाह शाहजहां के 364 वे उर्स पर जान को लेकर विवाद हो गया। शाहजहां के स्वयंभू वारिस प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने इस मामले पर सवाल उठाते है। उन्होंने कहा कि ताजमहल इबादतगाह नहीं है। यहां पहले कभी अजान नहीं हुई। कहा कि वह स्वयं इस मामले की शिकायत दिल्ली तक करेंगे। ताजमहल को बनवाने वाले शाहजहां ने भी कभी यह नही सोचा होगा कि उसके अकीदतमंद उसके उर्स को इस तरह मनाएंगे।

Videos similaires