जीत लिए कन्हैया कुमार ने लिया नुक्कड़ नाटक का सहारा, सामंतवाद का किया विरोध

2019-04-02 1

बेगूसराय में सीपीआई के उम्मीदवार और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपनी जीत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. कन्हैया कुमार दिन को सभा तो रात को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट मांग रहे हैं. इस दौरान कन्हैया अपने सहयोगियों के साथ सामंतवाद से आजादी और पूंजीवाद से आजादी के नारे भी लगाते हैं. साथ ही कन्हैया कुमार महिलाएं मांगे आजादी वो भी आधी- आधी जैसे नारे लगाकर लोगों को खूब प्रेरित कर रहे हैं. उनके ऐसे नुक्कड़ नाटकों को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ भी लग रही है.

Videos similaires