लोकसभा चुनाव से पहल हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) पार्टी के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को तगड़ा झटका लगा है. उनके सार नेता एक- एक कर के उनके साथ छोड़ रहे हैं. अब (हम) से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने जीतन राम मांझी को झटका देते हुए मंगलवार को कई पदाधिकारियों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने नई ‘पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा युनाडटेड’ का गठन kj कर लिया. वहीं महाचंद्र सिंह ने बातों ही बातों में जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनका यूनाइटेड महागठबन्धन को भी हराने का काम करेगा.