MI vs CSK: दोनों टीमों की 26 बार हुई भिड़ंत, मुंबई 14 तो चेन्नई ने 12 बार जीता मैच

2019-04-02 4,631

आईपीएल का 15वां मैच बुधवार को MUMBAI INDIANS VS CHENNAI SUPER KINGS के बीच खेला जाएगा. अपने होम ग्राउंड (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए पहले मैच में MUMBAI INDIANS को DELHI CAPITALS से हार मिली थी. वहीं उसके बाद खेले गए 2 मैचें में एक जीत और एक हार से मुंबई Points Table में 7वें स्थान पर है. वहीं धोनी की CSK इस सीजन में अभी तक खेले गए अपने तीनों मैच जीत कर Points Table में पहले स्थान पर है.

Videos similaires