बता दें कि ये वही रत्नेश कुमार हैं जिन्हें शराब माफियाओं के साथ सांठ -गांठ रखने और कमरे में शराब रखने के आरोप में निलंबित किया गया था. अभी इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चल रही है. मुजफ्फरपुर में आयोजित अध्यक्ष वार्ता में रत्नेश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में दलाली चरम पर है. नेता जी दलालों के साथ खड़ें हैं. साथ ही अधिकारियों को गलत काम करने के लिए इस शासन में मजबूर किया जा रहा है. अधिकारियों से वूसले गए पैसे से नेता चुनाव लड़ते हैं.