हाल ही में कांग्रेस पार्टी से जुड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद व अभिनेता परेश रावल के बीच बयान और बहस तीखी हो गई है. न्यूज़ 18 इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्मी सितारों के चुनाव में आने की बात पर कहा कि ये अच्छा है लेकिन उन्हें भीड़ जुटाने से ज्यादा काम करना पड़ेगा. परेश रावल ने उर्मिला के कांग्रेस से जुड़ने की बात पर कहा कि लोग भले ही ग्लैमर के ज़रिए भीड़ जुटा लें, सीट जीतने के लिए आपको काम करना पड़ता है. परेश रावल ने कहा कि जनता जानती है कि वो (फिल्म से राजनीति में आए लोग) कितना काम कर पाएंगे और कितना नहीं.