आगरा: मिमिक्री कर 'सैफ अली खान' और 'रितेश देशमुख' ने मांगे गठबंधन प्रत्याशी मनोज सोनी के लिए वोट

2019-04-02 562

Saif Ali Khan and Ritesh Deshmukh campaigning for candidate Manoj Soni

आगरा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में एक से बढ़ कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई वोट के लिए गेहूं काटते नजर आ रहा है तो कोई चुनाव प्रचार के लिए फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट को बुलाकर प्रचार करा रहे है। आपको बता दें कि आगरा संसदीय सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी के लिए फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट वोट मांगते नजर आये। इस दौरान दोनों कलाकारों ने मिमिक्री कर लोगों को हंसाया भी।

Videos similaires